Skip to main content

संघ, मोदी, योगी के विरुद्ध पाकिस्तान

संघ, मोदी, योगी के विरुद्ध पाकिस्तान

#UN में #पाकिस्तान ने #RSS, #मोदी, #योगी सहित सभी हिन्दुत्ववादी संगठनों को #फासीवादी और #आतंकवाद का कारण बताया है और कोंग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से हर बात पर पाकिस्तान के साथ खड़ी है |
Image result for sanghये बयान #पाकिस्तान ऐसे ही नहीं दे रहा है पाकिस्तान हर बात भारत में RSS/मोदी विरोधी नेताओं, मिडिया संगठनों के झूठे आरोपों के आधार पर लगताा है | राहुल गाँधी विदेश में जाकर RSS को एक आतंकी संगठन जैसा बताता है, कोंग्रेस और वापमंथी नेता मिडिया में संघ को बदनाम कर रहे हैं |
चाहे #सेना हो या संघ/मोदी, पाकिस्तान हमेशा इनके विरोध के लिए भारत के #कोंग्रेस_नेता#वामपंथी_नेता और #NDTV जैसी #वामपंथी_मिडिया के ख़बरों को तथ्य बनाकर देता है |
Image result for modiजब अपने ही देश के लोग सत्ता पाने के लिए अपने ही देश के उस संगठन को देश के लिए खतरनाक बताने लगे जो दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है, जिस संगठन से लाखों लोग जुड़े हैं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं, देश के सभी बड़े पदों पर #राष्ट्रपति#उपराष्ट्रपति#प्रधानमंत्री#केबिनेट#लोकसभा अध्यक्ष, कई राज्यों के मुख्यमंत्री हो |
अगर संघ के इतने सारे लोग देश के सभी पदों पर बैठे है और अगर वो लोग आतंकी हैं देश के लिए खतरा हैं तो फिर ये सब इस देश में सुरक्षित कैसे हैं 4 साल में देश कोई आतंकी हमला क्यों नहीं हुआ, क्यों समुदाय विशेष के विरुद्ध कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ ?
Image result for pakistan in unअब कोंग्रेस राजनीती में उस नीचता तक पहुँच चुकी है की अब वो सत्ता के लिए भारत और भारतियों को ही गाली दे रही है देश की संस्कृति को ही गाली दे रही है और लोगों की भावनाओं को ही ठेस पहुंचा रही है |
विचार कीजिये |

Comments

Popular posts from this blog

माँ दुर्गा, महिषासुर और वामपंथी

माँ दुर्गा, महिषासुर और वामपंथी  आज हम नवरात्री का पावन पर्व मना रहे हैं, जिस पर्व के अवसर में माँ दुर्गा ने दैत्यराज महिषासुर का संहार कर मानव और देवतों को उसके आतंक से मुक्त किया था | पर इस देश में ऐसे भी लोग हैं जो महिषासुर की पूजा करते हैं और माँ दुर्गा को अपशब्द कहते हैं और ये सब देश के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्द्यालय JNU की उपज है | जहाँ  के वामपंथी प्रोफेसर छात्र, लेखक, इतिहासकारों ने इसे लेकर एक ऐसा झूठ फैलाया जिसमें उन्होंने माँ दुर्गा को अपशब्द कहते हुए बताया की उन्होंने महिषासुर से विवाह किया कुछ समय उनके साथ सम्बन्ध रखे और नौ दिन बाद धोखे से उसकी हत्या कर दी | इस कहानी को JNU में प्रसारित करने के लिए वहां महिषासुर बलिदान दिवस मनाया जाता है और माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पड़ियां की जाती है | हिन्दू धर्म को गाली दी जाती है और यह सब दलित-वामपंथी छात्र अध्यापक करते हैं | इस झूठ को फैलाकर उन्होंने कुछ जनजातियों को माँ दुर्गा के विरुद्ध कर दिया है उन्हें असुरों के वंशज घोषित कर हिन्दू समुदाय से अलग कर दिया है | इसी प्रकार दक्षिण भारत में भी इन्होने

#लालआतंक से जूझ रहा भारत

# लालआतंक  से जूझ रहा भारत कुछ साल पहले तक दुनिया के एक मात्र हिन्दू राष्ट्र रहा नेपाल अब कम्युनिस्टों के हाथ आ चूका है | अपने सालों से चल रहे एजेंडे के साथ इन्होने धीरे धीरे नेपाल की सभ्यता को ख़त्म किया, लोगों को हिन्दू धर्म से दूर किया,चुकी नेपाल एक छोटा देश है इसलिए यह काम जल्दी हो गया | अभी भारत में भी यह काम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कर रही है पर संघ भाजपा जैसी पार्टियों की वजह से इनका ये काम आसान नहीं है | उद्देश्य ये है की देश के तंत्र में ओने लोगों को वायरस की तरह घुसा दो, जो धीरे धीरे अपने क्षेत्रों को वामपंथी विचारधारा से प्रभावित करते हैं, इनकी विचारधारा किसान, मजदुर, आदिवासी, दलित, मुस्लिम और नारीवाद जैसे क्रन्तिकारी विचारधारा लगती है | पर असल से इनका उद्देश्य भारत के तंत्र गिराना है | वामपंथियों ने तीन रास्ते अपनाये हैं -   1. राजनैतिक - चुनाव लड़ना और रणनैतिक लड़ाई लड़ना, 2. शहरी नक्सल - इस रणनीति में इनके लोग देश के सभी विभाग में घुसकर वामपंथी विचारधारा को फैलाना और लोगों को अपनी और लाना है, वकील, जज, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रोफेसर, इतिहासकार,

कम्युनिस्ट ताकतें और भारत को तोड़ने का षड़यंत्र

कम्युनिस्ट ताकतें और भारत को तोड़ने का षड़यंत्र यदि आपसे कोई पूछे की देश के लिए सबसे बड़ा खतरा क्या है तो आप क्या कहेंगे ? शायद आप कहेंगे पाकिस्तान, चीन, आतंकवाद या कुछ और पर मेरे अनुसार से यह सही नहीं है | या सब वो ताकते हैं जो हम पर बाहर से हमला करती हैं इसलिए हम इनसे लड़ सकते हैं | लेकिन उनका क्या जो हमें अन्दर से मार रहे हैं, हमें अन्दर से कमजोर कर रहे हैं, जैसे दीमक घर को खोखला करता है, कैंसर शारीर को अन्दर से खाता है और धीरे धीरे मृत्यु तक पंहुचाता है | इसी तरह भारत का भी एक आन्तरिक शत्रु है जो भारत को अन्दर ही अन्दरकमजोर और खोखला कर रहा है | इसकी सबसे बड़ी ताकत है की यह अदृश्य और अप्रत्यक्ष है इसलिए इसके नुकसान हमें सीधे नहीं दीखते समझ आते और यह ताकत है भारत में वामपंथी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट | वैसे तो पहले वामपंथ एक वर्ग संघर्ष आन्दोलन था पर बाद में यह सत्ता हथियाने वाली विचारधारा बन गई जो आंदोलनों का उपयोग केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए करती है जिसके लिए यह किसी भी सीमा तक जा सकते हैं भले ही देश में गृह युद्ध क्यों न हो जाये, भीषण नरसंहार क्यों न हो जाये | भारत में तो वै