Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

2019 के चुनाव पर एक "अघटित" वाद विवाद

महंगाई पर एक व्यक्ति बड़बड़ा रहा था, "मोदी ने सब महंगा कर दिया, इस बार तो मोदी को हराना है," मैं- तो किसे लाना चाहिए ? व्यक्ति- कोंग्रेस को , मैं- कोंग्रेस ने ही तो 33 से 73 तक लाया था, वो कितने में देगी ? व्यक्ति- जितने में भी दे, मैं- एक दो चीजे महँगी हैं न बाकि सब तो काम है कोंग्रेस में तो ज्यादातर महँगी थी दाल 150, प्याज 80 तक पहुँच गए थे ? व्यक्ति - अरे तो क्या हुआ पेट्रोल तो महंगा हैं न रोज की जरुरत है, मैं - तो एक दो चीजों के लिये सरकार बदल दोगे ? व्यक्ति - हाँ मिल्कुल, मुझे पसंद ही नहीं ये सरकार मोदी तो बिल्कुल पसंद नहीं मैं- 2G/CoalG/CWG/जीजा जी चलेगा ? व्यक्ति-  चलेगा अपना क्या जायेगा ? मैं- तो बढ़ती जनसंख्या और आवश्यकता की पूर्ति के लिये पैसे कहाँ से आएंगे ? व्यक्ति- अरे अपना विकास होगा तभी देश का विकास होगा | मैं-  तो ये जो सड़के बन रही हैं, स्कुल कोलेज बन रहे हैं इनका ? व्यक्ति- अरे सब हो जायेगा, मैं-  तो कोंग्रेस के आने से महंगाई कम हो जाएगी ? व्यक्ति- नहीं होगी तो भी कोंग्रेस को वोट देना है मैं-  तो फर्क क्या है ? व्यक्ति- मोदी सा