Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

आंबेडकर और बौद्ध धर्म की राजनीती

आंबेडकर और बौद्ध धर्म की राजनीती डॉ. भीमराव आंबेडकर एक महान नेता व समाज सुधारक थे, हिन्दू धर्म के शुद्र वर्ण के महार जाति में जन्म लेने के कारण उन्हें और उनके परिवार को सामाजिक अश्पृश्यता और भेदभाव का सामना करना पड़ा | उन्होंने अपनी प्रतिभा से उच्चा शिक्षा और कई डिग्रियां प्राप्त की | उन्होंने भारत में जातिव्यवस्था, वर्णव्यवस्था तथा इसके कारण उत्पन्न हुई सामाजिक अश्पृश्यता व भेदभाव पर विशेष अध्ययन भी किया जिस पर उन्होंने कई लेख व् पुस्तकें भी लिखी | उन्होंने इस भेदभाव को मिटाने के लिए कई आन्दोलन एवं जागरूकता अभियान भी चलाये | उनकी पूरी शिक्षा दीक्षा विदेशों में उई जहाँ उन्होंने विदेशी लेखकों विचारकों की पुस्तकें पढ़ी जिन्होंने सनातन धर्म के वेदों, साहित्यों व् ग्रंथों की व्याख्या अपने विदेशी दृष्टिकोण व् बिना सनातन धर्म को समझे की जिसमें उनका अपने ईसाई धर्म को सनातन धर्म से श्रेष्ठ बताने का उद्देश्य भी था | जातिव्यवस्था, अस्पृश्यता भेदभाव से तंग आकर अम्बेडकर ने १४ अक्टूबर १९५६ को अपने लगभग १,००,००० समर्थकों के साथ जो शुद्र (दलित) वर्ग के थे बौद्ध धर्म अपना लिया | उन्होंने

आज सनातन दर्शन

आज सनातन दर्शन सनातन धर्म वैश्विक विचारधाराओं में एक अनमोल विचारधारा है जिसमें कभी किसी एक व्यक्ति, ग्रन्थ या मत का प्रभाव नहीं रहा इस सभ्यता में अनेकों विचारक, महात्माओं व धर्माचार्यों का योगदान रहा जिन्होंने इस सभ्यता को और भी ऊँचे वैचारिक स्थान तक पंहुचाया | यही कारण है की ईसाई और मुस्लिम मत के अत्यधिक प्रचार प्रसार के बाद भी भारत में ये दोनों ही नहीं ठहर पाए,  क्योंकि ईसाइयत तथा इस्लाम का दर्शन सनातन दर्शन के आगे कहीं नहीं ठहरता बल्कि कुछ विचारकों के अनुसार तो ईसाईयत व् इस्लाम में कोई दर्शन ही नहीं है वह केवल एक व्यक्ति द्वारा चलाई गई मत परंपरा है जिसका करोड़ो लोग बिना की उद्देश्य व् मार्गदर्शन के पालन, प्रचार व प्रसार करते जा रहे हैं | जबकि सनातन दर्शन में श्रीराम के आदर्श, श्री कृष्ण के योग व् ज्ञान, विदुर, भीष्म की नीतियाँ, शंकराचार्य के उपनिषद, चाणक्य की नीतियाँ, बुद्ध-महावीर का ज्ञान, ऋषि मुनियों की तपस्या, रविदास, कबीर,तुलसीदास, रसखान जैसों के उपदेश, नानक, विवेकानंद, श्रीअरविन्द, परमहंस, दयानंद जैसे महापुरुषों के विचारों का अकूट संग्रह रहा है | किन्तु इन सबसे अलग ज